गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह से ठगी करने वाले चार शातिर फिर हुए गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Share This News

गिरिडीह। जिला की साइबर सेल की टीम ने एक बार फिर बेंगाबाद और बिरनी थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए चार साइबर ठगी करने वाले शातिरों को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में की गई है।

गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडेरी का रहने वाला मेराज अंसारी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी चंदन मंडल, बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना अंतर्गत बाराडीह निवासी गोबिंद मंडल और बिरनी थाना क्षेत्र के बासोडीह का रहने वाला विशाल मंडल शामिल है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस टीम ने 08 मोबाइल 11 सिमकार्ड और एक बाइक जब्त किया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार सभी अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बन कर और गर्भवती महिलाओ को मातृत्व का लाभ दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करते थे।

पकड़े गए शातिर मित्रा एप की मदद से लोगों के ई वॉयलेट का नंबर प्राप्त कर उन्हें कॉल कर ठगी करने का काम करते थे। सोमवार को प्रेस वार्ता के बाद गिरफ्तार चारों अपराधियों को जेल भेज दिया गया।