Site icon GIRIDIH UPDATES

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन

Share This News

लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह एलीट के द्वारा एमएस डेंटल केयर क्लिनिक पुलिस लायन बरवाडीह गिरिडीह में फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में 200 लोगों का डेंटल चेकअप किया गया तथा डॉक्टर अतुल वासन के द्वारा उचित सलाह दी गई। लोगों को मेडिकेटेड टूथपेस्ट तथा माउथ वास का निशुल्क वितरण किया गया। यह कैंप लायन डॉ सुमन कुमार के क्लीनिक में आयोजित की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि आज के कैंप में 200 लोगों का डेंटल चेकअप किया गया तथा उन्हें निशुल्क टूथपेस्ट और माउथ वास भी दिया गया।

हमारा क्लब हमेशा लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर सामाजिक कार्य करती है। लायन डॉ सुमन कुमार ने कहा कि आज के कैंप में दंत चिकित्सक डॉक्टर अतुल वासन के द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया तथा उसे उचित सलाह दी गई। कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता, क्लब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, क्लब उपाध्यक्ष लायन अरुण कुमार साहू, लायन विकास गुप्ता, लायन अमरनाथ मंडल ,लायन मसरूर सिद्धकी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version