गिरिडीह झारखण्ड

आई आर पी सी और नवजीवन नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Share This News

आई आर पी सी और नवजीवन नर्सिंग होम आई सी यू यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के मछली मोहल्ला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

आई आर पी सी के अध्यक्ष शादाब अहमद के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में काफी संख्या में लोगों का चिकित्सीय जांच किया गया. शिविर में चेन्नई से और अनुभवी चिकित्सक डॉ बाला मुरली नटराजन के द्वारा मरीजों का जांच किया गया और उन्हें आवश्यक सलाह दिया गया. बताया गया की शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम, रक्तचाप, मधुमेह समेत अन्य गंभीर बीमारियों के 200 से अधिक मरीजों का निशुल्क जांच किया गया.

शिविर में पहुंच कर लाभ उठाने वाले मरीजों ने आई आर पी सी के इस कार्य की सराहना की. लोगों ने कहा की छोटे शहर में अनुभवी चिकित्सकों की कमी होती है. ऐसे में आई आर पी सी संस्था द्वारा अनुभवी चिकित्सक से मरीजों के निशुल्क जांच की व्यवस्था करना बेहद प्रशंसनीय कार्य है. मौके पर आई आर पी सी के अध्यक्ष शादाब अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है.

इसलिए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहना चाहिए. कहा कि जब लोग स्वस्थ रहेंगे तभी स्वस्थ भारत का निर्माण होगा. उन्होंने अन्य लोगों से भी ऐसे सामाजिक कार्य में हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर संस्था के प्रबंधक इमरान आलम, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, हाजी आफताब अहमद, हाजी रिजवान अहमद, शाहबाज अहमद, टूफी भाई, मोहम्मद आसिफ सैफ अली गुड्डू, बुलंद अख्तर रूमी, देवनंद राय, अभिनेंद्र कुमार हरी लाला समेत अन्य लोग उपस्थित थे.