एमएस स्पोटर्स के द्वारा गिरिडीह के बरवाडीह करबला मैदान में निशुल्क हेल्थ केयर होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली से होम्योपैथी के डॉक्टर मुस्तकिम अंसारी और डॉक्टर नाजिम का आगमन एम एस स्पॉट्स के अधिकारी मिराज खान के सहयोग से गिरिडीह में हुआ।
इस शिविर में जिसमे लगभग ढाई सौ महिला पुरुष मरीजों ने अपना निशुल्क इलाज करवाया इस दौरान निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में पेट संबंधित उपचार,चर्म रोग,सफेद दाग,गठिया,बात, बालो की समस्या,शुगर,ब्लड प्रेसर,पथरी,दिल की बिमारी,बच्चो बच्चे और महिलाएं की समस्या के लिए कैंप और भी जगह लगना है।
इस आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व क्रिकेटर सह माले नेता राजेश सिन्हा,समाजसेवी पूर्व क्रिकेटर शम्स आलम,साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता राम जी यादव, मो इमरान, नौसाद अहमद,गुफरान खान,अविनाश यादव,ताज हसन, सलाउद्दीन और मो राजन आदि उपस्थित थे,जबकि समाजसेवी पूर्व वार्ड कमिश्नर मो असदऊल्लाह समाज सेवी गांधी जी,समाजसेवी तारिक जी आदि ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया,आयोजक ने कहा की कर्बला कमिटी को धन्यवाद दिया गया।