Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी गिरिडीह द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

Share This News

आज रोटरी गिरिडीह द्वारा नेत्र चिकित्सालय में स्वास्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में शुगर, ब्लड प्रेशर एवं स्वास्थ जांच किया गया। कुल 89 लोगो की जांच किया गया जिसमें लगभग कुछ लोग को उच्च रक्त चाप एवं शुगर की बीमारी से ग्रषित पाया गया। सभी की स्वस्थ जांच कर दवाइयां दी गई। कुछ व्यक्ति को नेत्र में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी, उन्हें रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गिरिडीह में आने को बोला गया है जहाँ उनका निषुल्क आपरेशन किया जाएगा।

अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि कोई लोग इन रोगों से ग्रसित होते हुए भी जांच के अभाव में अनजान रखते है जिसके कारण भविष्य में इसका गंभीर दुष्परिणाम होता हिअ। इसी को देखते हुए पिछले 4 हफ्ते से हर रविवार ऐसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भविस्य में भी एसी शिविर और लगाई जाएंगी। वहीं निरंतर 6 माह से प्रत्येक रविवार को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में कोरोना टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है। आज कैम्प में लगभग 130 लोगो का टीकाकरण किया गया। कैम्प में सचिव रो. अभिषेक जैन, अमित गुप्ता, बिजय सिंह, राजेन्द्र बगड़िया, डॉ. तारक नाथ देव, विकाश बगड़ियाआदि का महत्वपूण योदनां रहा।

Exit mobile version