छठ महापर्व को लेकर गिरिडीह में फलों का बाज़ार सज गया है। कल रविवार को असताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस पर्व को लेकर पूजन सामग्री और फलों की खरीदारी शुरू हो गई है।
मंहगाई की दौर में लोगों को राहत देने की लिए गिरिडीह में कई संगठनों ने फलों की स्टाल लगाए हैं।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, जिला तैलिक साहू सभा, माहुरी वैश्य नवयुवक समिति सहित कई संगठनों ने गिरिडीह में अलग अलग स्थानों पर बड़े बड़े स्टॉल लगाए है, जहाँ नारियल, सेव, केला, संतरा सहित तमाम तरह की फल लोगों की लिए लागत मूल्य पर उपलब्ध हैं।