गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में सज गए फलों के बाज़ार, नो प्रॉफिट नो लॉस पर कई संगठनों ने लगाया फलों का स्टॉल

Share This News

छठ महापर्व को लेकर गिरिडीह में फलों का बाज़ार सज गया है। कल रविवार को असताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस पर्व को लेकर पूजन सामग्री और फलों की खरीदारी शुरू हो गई है।

मंहगाई की दौर में लोगों को राहत देने की लिए गिरिडीह में कई संगठनों ने फलों की स्टाल लगाए हैं।

 

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, जिला तैलिक साहू सभा, माहुरी वैश्य नवयुवक समिति सहित कई संगठनों ने गिरिडीह में अलग अलग स्थानों पर बड़े बड़े स्टॉल लगाए है, जहाँ नारियल, सेव, केला, संतरा सहित तमाम तरह की फल लोगों की लिए लागत मूल्य पर उपलब्ध हैं।