Site icon GIRIDIH UPDATES

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया लौह पुरुष की जयंती, शहर में निकला फुल ड्रेस फ्लैग मार्च

Share This News

गिरिडीह। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर शहर में सीआरपीएफ सातवीं बटालियन, आईआरबी 9, जिला पुलिस बल एवं एनसीसी के जूनियर एवं सीनियर कैडेट कर साथ स्कूली बच्चे शामिल हुए। शहर के झंडा मैदान से सार्जेंट मेजर अभिनव कुमार एवं सार्जेंट कामेश्वर कुमार रजक के नेतृत्व में एकता दिवस पर फुल ड्रेस फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मरकजी झंडा मैदान से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करने के बाद अग्रसेन चौक पर आकर खत्म हुआ।

इस दौरान लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश दिया गया। परेड में शामिल लोगों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शामिल डीएसपी बिनोद रवानी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता का संदेश देने के लिए मार्च पास्ट का आयोजन किया गया है।

Exit mobile version