भारत द्वारा जी-20 संगठन की अध्यक्षता प्राप्त करने के अवसर पर जी-20 शेरपा अमिताभ कांत, पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी स्मृति तथा दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने आज नई दिल्ली के मंडी हाउस चौक पर जी-20 के प्रतीक चिन्ह् का अनावरण किया गया। इस अवसर पर अमिताभ कांत ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता एक बड़ी जिम्मेदारी है
क्योंकि वैश्विक जीडीपी का 85 प्रतिशत इसी संगठन में शामिल देशों से प्राप्त होता है और इन्हीं देशों में विश्व की दो तिहाई आबादी निवास करती है। श्री कांत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 संगठन को कार्रवाई उन्मुख, समावेशी, सुधारोन्मुखी और आधुनिकता की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।