गिरिडीह झारखण्ड

तरातू डैम एरिया में बनेगा शिल्प ग्राम, देखने के लिए आएंगे जी-20 डेलिगेट्स

Share This News

भारत में जी-20 समिट शुरू हो गया है. दो दिसंबर 2022 से 30 नवंबर तक डेलिगेट्स भारत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसी दौरान डेलिगेट्स मार्च के पहले सप्ताह में रांची पहुंचेगा. डेलिगेट्स के दौरे को लेकर झारखंड सरकार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रही हैं.

तैयारियों का जायजा लेने के लिए वंदना डाडेल ने ऑफिसरों के साथ बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया है कि डेलिगेस्ट्स को रांची के पांच सितारा होटल रेडिशन ब्लू में ठहराया जाएगा. वहीं पतरातू में डेलिगेट्स अपना समय गुजारेंगे. डैम में बोटिंग भी करेंगे.