गिरिडीह झारखण्ड

जीडी बगड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में ग्रेडिंग के दावे की हुई जांच

Share This News

गिरिडीह के बोडों स्थित जीडी बगड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को ग्रेडिंग के दावे की जांच NAAC के अधिकारियों नें की। बताया गया कि जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में देश के सर्वोच्च जाँच संस्था राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद NAAC के तीन सदस्यों की टीम जिसमें प्रोफेसर भावेश दुबे, प्रोफेसर बना बिहारी मिश्रा व डॉ मंजू जैन,शामिल थीं।इन्हीं के नेतृत्व में महाविद्यालय द्वारा किए गए दावों की गुणवत्ता संबंधी सभी स्तर की भौतिक सत्यापन व जांच की गई।

जाँच के क्रम में टीम ने महाविद्यालय के भौतिक संसाधनों सुविधाओं प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय कक्षा भवन, प्रशासकीय भवन, की गहराई से जाँच की साथ ही टीम के द्वारा महाविद्यालय के प्रशिक्षु पुरातन छात्रों अभिभावक शिक्षकों प्राचार्य अन्य कर्मियों का प्रबंधन समिति से व्यक्तिगत से वार्तालाप और प्रश्नोत्तर किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रशिक्षु द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई। मौके पर प्रधानाचार्य अनिल कुशवाहा, वंदना चौरसिया, अमित कुमार सहित शिक्षक और प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे।