गिरिडीह के जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के द्वारा सत्र 2021-23 का उद्घाटन तथा सत्र 2019-2021 के लिए विदाई समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर एसपी सिंहा पूर्व रजिस्ट्रार विनोबा भावे विश्वविद्यालय के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगड़िया सचिव संगीता बगड़िया के अलावा अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, शिव कुमार चौधरी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक, मुकेश नंदन ,श्री अशोक उपाध्याय, केशव प्रसाद, राकेश सिन्हा,मुन्ना कुशवाह लक्ष्मी अग्रवाल संजीव कुमार सिंह, डॉ शशि भूषण इत्यादि शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी शिक्षकों को उनके कार्य के प्रति निष्ठावान बनाना एवं शिक्षा जगत के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना था शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर आज शिक्षा जगत के अच्छे शिक्षकों की आवश्यकता है अतः उचित स्तर के शिक्षक का निर्माण एवं संकल्प लेना है इस कार्यक्रम की विशेषताएं रही।
इस कार्यक्रम में जीडी बगरिया जन कल्याण ट्रस्ट के तहत शिक्षा के नए आयाम को छूते हुए एक नए संस्थान जीडी बगड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया यहां विद्यार्थियों को GNM से संबंधित कोर्स करवाए जाएंगे जो स्वाथ्य्य जगत क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस संस्थान में नर्सिंग का कोर्स छात्रों को दिया जाएगा जो मानव सेवा को प्राथमिकता देने हेतु कार्य करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर एसपी सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में समाज को शिक्षक के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों से प्रेरित करने वाले शिक्षकों की आवश्यकता है आज शिक्षा को व्यवसाय के रूप में देखा जाता है असल में शिक्षा व्यवसाय नहीं बल्कि संपूर्ण विकास का एक ऐसा संसाधन है जो मनुष्य को मानव कल्याण तथा निर्माणकरी बनाता है। अध्यक्ष श्री अजय बगड़िया ने कहा कि शिक्षण ही एकमात्र ऐसी व्यवस्था है जो मनुष्य को मनुष्य से महापुरुष अथवा किसी महान आत्मा के रूप में बनाती है शिक्षा के द्वारा ही समस्त प्राणी जगत में मनुष्य विशिष्ट बनता है अतः शिक्षक को अपने कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। जिसमें हमारा संस्थान सदैव तत्पर रहता है। सचिव श्रीमती संगीता बगड़िया ने योग की शिक्षा का महत्व बताया और कार्यक्रम में सबसे उपयुक्त योग करने पर छात्रों का एक समेस्टर का शुल्क माफ कर पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया।
अन्य अतिथियों ने भी शिक्षा के प्रति अपने विचारों को रखा। इस कार्यक्रम में नए सत्र 2021_ 23 के छात्र छात्राओं को पाठ्य क्रम पुस्तिका,स्वामी विवेकानंद की उपदेशात्मक पुस्तक का वितरण कर, परिचय एवं B,Ed से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई साथ ही साथ सत्र 2019_ 21 के सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय परीक्षा में अव्वल प्रथम 3 छात्रों(दीपाली प्रथम,इंद्रदेव वर्मा द्वितीय,सिकंदर राना तृतीय) को विशेष पुरस्कार से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। महाविद्यालय के उपप्राचार्य अनिल प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि या महाविद्यालय झारखंड में शिक्षण संस्था के रूप में उपस्थित सबसे अग्रणी महाविद्यालयों में से एक है इसे नेक द्वारा B grade प्राप्त है हमारे संस्थान का संकल्प है कि यह छात्र छात्राओं को श्रेष्ठतम शिक्षा प्रदान करते रहेगा। कार्यक्रम में मंच संचालन प्राध्यापक अरघो चटर्जी के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका वंदना चौरसिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापिका वंदना चौरसिया , रजनी कुमारी बिना झा, माधुरी कुमारी , प्राध्यापक आनंद पांडे आशीष कुमार अशोक पटेल, अमित कुमार, पंकज गुच्छैत अरनब सामंता,सोनी कुमारी,इत्यादि की आम भूमिका रही वर्तमान सत्र 2020_22 के दीपक पांडे, गोपाल कुमार हसन, कौशल कुमार, विकास यादव, रीना हेंब्रोम अनमोल, मौशाली ,नेहा,प्रीति, इत्यादि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।