Site icon GIRIDIH UPDATES

जीडी बगड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रथम सत्र का हुआ उद्घाटन

Share This News

आज गिरिडीह के पचम्बा रोड में जीडी बगड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रथम सत्र का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अरुण कुमार माथुर मौजूद थे इसके अलावा बगड़िया जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय बगड़िया, डॉक्टर एसपी सिन्हा, शिवकुमार चौधरी, अशोक उपाध्याय, यदुपति महतो डॉ विकास माथुर ,डॉक्टर श्यामल, डॉक्टर वर्षा भारती ,सिस्टर रजनी सिस्टर मेरी, सिस्टर सिसिलिया, उदय शंकर उपाध्याय , प्राचार्य कार्मेल स्कूल,प्राचार्य संत जोसेफ स्कूल आदि गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित रहे कार्यक्रम का आरंभ आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ एवं जीडी बगरिया अस्पताल के नर्सों एवं जीडी बगरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में जीडी स्कूल ऑफ नर्सिंग के सभी छात्र छात्राओं को पेन डेयरी व सिलेबस देकर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार माथुर ने कहा यह कॉलेज गिरिडीह के छात्र छात्राओं के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

डॉक्टर एसपी सिंहा ने कहा आज देश को प्रशिक्षित नर्सों की काफी आवश्यकता है जिसे यह कॉलेज पूरा करने में सहयोग देगा महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगेड़िया ने कहा प्रशिक्षित नर्सों की कमी को देखते हुए उन्होंने इस कॉलेज को खोलने का विचार किया उन्होंने कहा कि उनकी अभिलाषा है कि इस कॉलेज से निकलने वाले छात्र-छात्राएं संपूर्ण देश में रोजगार प्राप्त कर मानव सेवा धर्म को अपनाया उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल सिस्टर सिसिलिया द्वारा दिया गया। जी डी बगड़िया सेवा सदन एवं जीडी बगड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं जीडी बगड़िया शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, अध्यापकों व कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कॉलेज में झारखंड बिहार उड़ीसा पश्चिम बंगाल के छात्रों द्वारा दाखिला लिया गया है।

Exit mobile version