Site icon GIRIDIH UPDATES

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा बिरहोर बच्चों को दिखाई गई गदर-2 फ़िल्म

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा 80 बिरहोर बच्चों एवं स्टाफ मेंबर को आर्बिट मल्टीप्लेक्स में ग़दर 2 फिल्म दिखाया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि आज क्लब के द्वारा बिरहोर बच्चों को फिल्म दिखाया गया।

सभी बच्चे पहली बार किसी सिनेमा हॉल में फिल्म देख रहे थे। फिल्म देखकर सभी बच्चे रोमांचित और उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं बिरहोर जनजाति धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। सामाजिक विकास से यह जनजाति काफी दूर है। इस जनजाति के बच्चे और बच्चियों एक हॉस्टल में रहकर पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं।

लेकिन बच्चे आधुनिक मनोरंजन से काफी दूर है इसीलिए क्लब ने महसूस किया और उन लोगों को फिल्म दिखाया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में क्लब निदेशक सह सुभाष पब्लिक स्कूल के निदेशक लायन संजय कुमार सिंह का अतुलनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को लंच पैकेट भी दिया गया।

कार्यक्रम में क्लब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, क्लब उपाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद , कोषाध्यक्ष लायन मसरूर आलम सिद्दीकी क्लब के संयुक्त सचिव लायन डॉ सुमन कुमार क्लब प्रशासक लायन विकास गुप्ता लायन सुदीप गुप्ता ,लायन राहुल प्रसाद आर्बिट रिट्रीट के आकाश परमहंस सिंह तथा स्टाफ मेंबर उपस्थित थे।

Facebook
Exit mobile version