Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में गजराजों ने मचाया उत्पात, धान रखें फसल को किया नस्ट

Share This News
गिरिडीह के सरिया प्रखण्ड क्षेत्र के नावाडीह, सबलपुर व चन्द्रमारणी पंचायत के कई गांवों में शनिवार की देर शाम दो जंगली हाथीयों ने जमकर उत्पात मचाया। दोनों हाथी शाम के करीब 7 बजे चन्द्रमारणी गांव के खलिहानों में पहुंचा। और खलिहान में रखें धान को खा कर, बर्बाद भी कर दिया।
किसी तरह ग्रामीणों की झुण्ड ने हो-हल्ला और मशाल जुलूस के सहारे हाथीयों को खदेड़ने के बाद चेन की सांस ली। वहां से हाथियों का झुंड नावाडीह के सरक्की टोला में पहुंचकर कुलदीप साव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं सबलपुर पंचायत के पोटमा में लगे खेत में सब्जी, गेहूं व अन्य खेती को भारी नुकसान पहुंचाया है।
इस बाबत वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि इलाके में हाथी पाए जाने की सूचना पर हमारी टीम लगातार पूरी रात हाथीयों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। फिलहाल हाथी सरिया-बिरनी के सीमावर्ती इलाकों में कहीं रहने की सूचना मिली है। हमारी टीम लगातार खोज-बीन में लगे हुए हैं। उसे जंगल की ओर भगाने के दिशा में प्रयासरत है।
Exit mobile version