कोरोना प्रोटोकॉल के बीच गिरिडीह में आज से गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई है। कोरोना गाइडलाइंस और तीसरी लहर को देखते हुए गिरिडीह में इस बार भी पूजा समितियों ने पंडाल का निर्माण नही करवाया है वही भगवान गणपति की पूजा भी बड़े ही सादगी से की जा रही है। गिरिडीह के नव युवक संघ समिति व्हट्टी बाजार के द्वारा कोविड गाइडलाइन को देखते हुए बड़े ही सादगी से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जा रही है। समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी के कारण गणेश उत्सव का रंग थोड़ा फीका पड़ गया है। भगवान गणेश से प्रथना है कि जल्द ही कोरोना महामारी को खत्म करेंगे और अगले साल बड़े ही धूमधाम से भव्य पंडाल के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाएगी।
वही पूजा को सफल बनाने में समिति के अमित गुप्ता, गौरव गुप्ता, पवन साव, राकेश गुप्ता, पवन केशरी, अजित साव, निशान्त गुप्ता, सत्यप्रकाश साहा, राजेश साव, संतोष साव, सोनू, उज्ज्वल साव, समेत कई अन्य लोग पूजा में शामिल।