गिरिडीह झारखण्ड धर्म

श्रीश्री गणेश महोत्सव केन्द्रीय पूजा समिति द्वारा भगवान गणेश की 10 फीट की प्रतिमा की गई स्थापित

Share This News

गिरिडीह। शहर के टावर चौक स्थित शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में श्रीश्री गणेश महोत्सव केन्द्रीय पूजा समिति द्वारा विगत 21 वर्षों से भव्य पंडाल बनाकर भगवान गणेश की 10 फीट की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। यहां पर पूरे महाराष्ट्र की तर्ज पर पूरे विधि विघान के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं भगवान गणेश का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

पूजा के दौरान यहां पर पारम्परिक तरीके से भगवान गणेश की होने वाली आरती मुख्य आकर्षण का केन्द्र होती है। समिति के मुख्य संरक्षक नित्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में समिति के अध्यक्ष डॉ तारकनाथ देव उपाध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, रविन्द्र स्वर्णकार, सचिव अजीत भदानी, सहसचिव ज्योति शर्मा, रितेश पांडेय, कोषाध्यक्ष चन्द्रन सिन्हा, सहकोषाध्यक्ष शिवपूजन कुमार के अलावे शुरू से ही समिति से जुड़े रिंकेश कुमार, अशुतोष तिवारी, अनिल चन्द्रवंशी, गौरव बरनवाल, मनोज कुमार पिन्टू, मदन बरनवाल, ज्योति शर्मा, सहित अन्य सदस्य पूजा में योगदान दे रहे है।