गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गणेश पूजा के समापन पर व्हट्टी बाजार में भव्य भंडारे का आयोजन

Share This News

गिरिडीह में नव युवक संघ समिति हुट्टी बाजार के द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद शनिवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई थी। यहां विधि विधान से खिचड़ी प्रसाद का भोग लगाया गया।जिसके बाद दिनभर श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद प्राप्त करने के लिए बारी बारी से शहर के विभिन्न इलाकों से लोग यहां पहुंच रहे थे।

बताया गया कि यहां बड़े ही धूमधाम से गणेश उत्सव का आयोजन किया गया था।प्रतिमा विसर्जन के बाद यहां भंडारे का आयोजन हुवा।इस बाबत समिति के सदस्यों ने बताया कि दो साल कोरोना महामारी के कारण गणेश उत्सव का रंग थोड़ा फीका पड़ गया था।लेकिन इस बार गणपति बप्पा की पूजा बड़े ही धूमधाम से भव्य व्यस्था के साथ की गई।यहां इस आयोजन की सफलता में समिति के अमित गुप्ता, गौरव गुप्ता, पवन साव, राकेश गुप्ता, पवन केशरी, अजित साव, निशान्त गुप्ता, सत्यप्रकाश साहा, राजेश साव, संतोष साव, सोनू, उज्ज्वल साव, समेत कई अन्य कई लोग लगे हुवे थे।