गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गणेश उत्सव को लेकर गिरिडीह में जोरदार तैयारी, व्हट्टी बाजार में बन रहा है भव्य पंडाल

Share This News

गणेश चतुर्थी को लेकर गिरिडीह में भी जोरदार ढंग से तैयारी की जा रही हैं। यहां विभिन्न पूजा कमिटियों के द्वारा आकर्षक पंडाल निर्माण कराया जा रहा हैं। वहीं मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, पूजा कमिटी के सदस्य तन्मयता से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना को लेकर उत्साह से साज सज्जा में जुटे हैं।

गिरिडीह नवयुवक संघ समिति व्हट्टी बाजार के द्वारा कोरोना काल के बाद गणेश उत्सव को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है वहीं शिव महावीर मंदिर टावर चौक, आजाद नगर, बस स्टैंड रोड, बरमसिया, आई.सी.आर. रोड, बावनटोली, धारियाडीह आदि में पूजा की तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है।