गिरिडीह झारखण्ड

गंगा दशहरा के अवसर नागरिक विकास मंच गिरिडीह द्वारा उसरी नदी के अस्तित्व को बचाने का लिया गया संकल्प

Share This News
गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर नागरिक विकास मंच गिरिडीह द्वारा प्रत्येक वर्ष उसरी नदी के तट पर संकल्प दिवस के रूप में किए जाने वाला नदी का पूजन एवं आरती का कार्यक्रम संपूर्ण लॉकडाउन के कारण आज नागरिक विकास मंच के कार्यालय शिवपुरी में पूजा एवं आरती का कार्य संपन्न हुआ।
इस दौरान मंच के सदस्यों ने कहा कि आज ही के दिन गंगा मैया हरिद्वार में जमीन पर आई थी। इसलिए पवित्र गंगा एवं सभी धरोहर नदियों को स्वच्छ बचाव करने का हम सभी का दायित्व एवं कर्तव्य बनता है।

गिरिडीह नगर की जीवन रेखा उसरी नदी के खत्म हो रहे अस्तित्व को बचाने एवं विकास हेतु 6 सूत्री मांग यथा नदी में जा रहे गंदे पानी को नदी के ऊपरी भाग में सोफिट बनाकर रोकने, नगर निगम क्षेत्र में सतही जल एवं निर्मित पुल के पिलर के कटाव को देखते हुए बालु उठाओ पर रोक लगाने ,शहर का सतही जल बरकरार रखने हेतु नदी में 4..5 चेक डैम बनाने वृक्षारोपण एवं जोगिंग पार्क का निर्माण ,नदी को अतिक्रमण से मुक्त कराना, विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराना, से संबंधित मांगों को लेकर नागरिक विकास मंच द्वारा वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा है इस क्रम में उपायुक्त, नगर आयुक्त, महापौर, उपमहापौर, नगर विकास विभाग से मंच के प्रतिनिधि द्वारा वार्ता कर अनेकों पत्र दिए गए हैं
इस क्रम में नगर निगम गिरिडीह द्वारा कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग को चेक डैम का प्राक्कलन बनाने अंचल अधिकारी को नदी का सीमांकन करने खनन विभाग को बालु उठाओ पर रोक लगाने से संबंधित पत्र देते हुए उसके प्रति मंच को भी उपलब्ध कराई गई है साथ ही सोकफिट बनाने जोगिंग पार्क तथा विद्युत शवदाह गृह के निर्माण के भी आश्वासन प्राप्त होते रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्य नहीं हुआ इस क्रम में मंच का प्रतिनिधिमंडल संबंधित विभाग से संपर्क कर पुनः ज्ञापन सौंपेगा तथा जब तक जनहित में उक्त कार्य नहीं होंगे तब तक मंच का संघर्ष लगातार जारी रहेगा उक्त कार्यक्रम में मंच के संयोजक समाजसेवी सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा झारखंड पूजा मैं बैठकर सभी साथियों के साथ आरती कार्यक्रम किए इसके अलावा मंच के संरक्षक लल्लन सिन्हा, लल्लन सिन्हा उपाध्यक्ष विनोद सिंह कोषाध्यक्ष एवं सह कोषाध्यक्ष सुमन सिन्हा एवं शंकर गोप एवं कार्यालय मंत्री शैलेंद्र कुमार सहित मंच के राहुल कुमार, दिलीप दास ,मोनू पांडे आदि लोग थे।