Site icon GIRIDIH UPDATES

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Share This News

कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने हेतु आज दिनांक 10.01.22 को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों, सभी संबंधित अधिकारियों एवं अन्य गणमान्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। गिरिडीह जिले में जिला स्तरीय मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में पूर्वाह्न 09:00 बजे झंडोत्तोलन आयोजित किया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में एक्सेस कंट्रोल का अनुपालन करते हुए भव्यता के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सभी संबंधित कार्यालय प्रदान अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे। साथ ही साथ समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। इसके अलावा कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। तथा आउटडोर स्टेडियम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी परेड के बटालियन एवं पलाटून को दिनांक 19 से 24 जनवरी तक रिहर्सल/पूर्वाभ्यास करने का निदेश दिया गया। आउटडोर स्टेडियम में मंच की व्यवस्था को लेकर कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी माननीय सम्मानित एवं गणमान्य को आमंत्रण पत्र स-समय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

सभी स्थानों में साफ-सफाई तथा ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। तथा समारोह में शामिल होने वाले मीडिया कर्मियों/प्रतिनिधियों के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। इसी प्रकार कोविड-19 के मद्देनजर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करने को लेकर कोविड-19 के सुरक्षा मानक के अनुरूप झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया गया है। ताकि झंडोत्तोलन के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु सुरक्षा की एहतियात सुनिश्चित की जा सके।

Exit mobile version