गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
giridihupdatesComments Off on गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
Share This News
कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने हेतु सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में गिरिडीह उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बताया गया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में पूर्वाह्न 09 बजे झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में एक्सेस कंट्रोल का अनुपालन करते हुए भव्यता के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन के साथ जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देश का सख्ती से अनुपालन किया जाए।
इसके अलावे कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर सभी आगंतुकों का थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि स्टेडियम में 2 गज दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। जिले के अलावे सभी प्रखंड स्तर पर भी कोविड-19 के सुरक्षा मानक के अनुरूप झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया गया। कोरोना को देखते हुए मुख्य समारोह में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति समारोह में भाग नहीं लेंगे। समारोह में राष्ट्रगान शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा। साथ ही कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों तथा संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस साल प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों की सहभागिता कार्यकर्म पर रोक रहेगी। गणतंत्र दिवस के परेड में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी, आईआरबी के प्लाटून भाग लेंगे। इन सभी परेड बटालियन और प्लाटून को 19 तारीख से 24 जनवरी तक रिहर्सल करने का निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए 12 विभागों के द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
जिनमें हैल्थ विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, गव्य विकास विभाग/भूमि संरक्षण विभाग, समाज कल्याण विभाग, JSLPS, डीआरडीए, जिला उद्योग केंद्र आदि शामिल होंगे। बैठक में जिले के कई सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन करने का समय निर्धारित किया गया। साथ ही उपायुक्त ने नगर निगम को जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा का विशेष रूप से साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे शहर की साफ-सफाई भी करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त के अलावे मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, एनडीसी डॉ सुदेश कुमार, निदेशक डीआरडीए आलोक कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक बिनोद रवानी, आईएस प्रशिक्षु, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला स्थापना उप समाहर्ता, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।