गिरिडीह झारखण्ड

रोटरी गिरिडीह और निर्माण पाइप के सौजन्य से फुटपाथी दुकानदारों को दिया गया गार्डन अंब्रेला

Share This News

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह और निर्माण पाइप्स के सौजन्य से शहर के फुटपाथी दुकानदारों को गार्डन अंब्रेला उपलब्ध कराया गया। इस कड़ी में रोटरी गिरिडीह के पदाधिकारी और निर्माण पाइप्स के कर्मियों ने संयुक्त रूप से शहर के अलग अलग स्थानों पर जाकर फुटपाथ पर अपनी समान बेचने वाले लोगों को गार्डन अंब्रेला (छाता) उपलब्ध कराया।

बताया गया कि सेवा भावना से इस पुनीत कार्य को किया जा रहा है। सड़क किनारे सब्जी, फल समेत अन्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के अलावा मोची और फुटपाथ पर बैठ कर अन्य किसी प्रकार का काम कर जिंदगी गुजारने वालों के बीच छाता का वितरण किया गया। रोटरी और निर्माण पाइप के लोगों ने कहा कि बरसात का मौसम है ऐसे में फुटपाथी दुकानदारों को बारिश के समय काफी परेशानियां होती हैं।

साथ ही कड़ी धूप में भी ये लोग धूप में ही सड़क किनारे बैठ कर अपने जीविकोपार्जन के लिए मेहनत करते रहते हैं। छाता मिल जाने से इन सब की परेशानी कम हो जायेगी और ये लोग धूप और बारिश से बच सकेंगे। कहा कि रोटरी गिरिडीह हमेशा से मानव सेवा का काम करती आई है। इस बार भी निर्माण पाइप के सहयोग से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।