गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के हंडाडीह के तिवारीडीह गांव में शनिवार को एक घर में अचानक आग लग गई। यह आग उनके घर में रखे गैस सिलेंडर में खाना बनाने के दौरान लगी।
गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी। किसी तरह परिवार के सदस्यों ने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आग लगने की घटना की सूचना मिलने के आस-पास के लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी की इस घटना में विक्रम तिवारी के घर में रखे करीब 30 से 40 हजार से अधिक रुपए के सामान जलकर राख हो गए। घटना के बाद भुक्तभोगी ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।