गिरिडीह झारखण्ड

आज से शुरू होगा गिरिडीह प्रसिद्ध गौशाला मेला, मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे मेले का उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में गौशाला मेले का उद्घाटन आज राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे। मेला 1 से 8 नवंबर तक चलेगा। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक सुदिव्य कुमार सोनू होंगे। मेला संयोजक मुकेश कुमार साहू और सचिव ध्रुव संथालिया ने बताया कि मेले में मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था रहेगी। लोग यहां झूले, चलंत मूर्ति घर और मैजिक शो का आनंदे ले पाएंगे।

साथ ही मेले में बर्तन, खिलौने समेत अन्य सामानों की दुकानें लगाई जाएगी। वहीं मेले में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ सीसीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की तैनाती भी रहेगी। गौशाला मेला समिति में श्रवण केडिया, राजेश छपरिया, प्रवीण बगेड़िया, लड्डू बगेड़िया, संजय भूड़ोलिया, प्रदीप अग्रवाल, हरिमोहन केडिया, अमित जालान, गोपाल संथालिया शामिल है।