Site icon GIRIDIH UPDATES

गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा मथुरासिनी पूजनोत्सव के अवसर पर गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन

Share This News

आखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा गुरुवार को देर शाम ग्राम लेदा में मां मथुरासिनी के पूजनोत्सव के शुभ अवसर पर गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया l इस शुभ अवसर पर सैकड़ों लोगों ने इसमें भाग लिया l इस शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि मां मथुरासिनी मां दुर्गा मां का ही एक रूप है l प्रत्येक वर्ष शीतलाष्टमी के दिन पूरे भारतवर्ष में मां मथुरासिनी की पूजा की जाती है l उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर अपने भीतरी दृष्टिकोण को बदले तो बाहर जो कुछ भी दिखाई पड़ता है वह सब कुछ बदला-बदला दिखाई देगा l आंखों पर जिस रंग का चश्मा पहना होता है बाहर की वस्तुएं उसी रंग की दिखाई पड़ती है l

अनेक लोगों को इस संसार में केवल पाप और और दुर्भाव ही दिखाई पड़ती है ,इसका प्रधान कारण अपनी आंतरिक मालीनता ही है l हमारे अंदर जो आंतरिक मालीनता है उसको समाप्त करने का एकमात्र माध्यम सूर्यमंत्र, वेदमंत्र ,गायत्री महामंत्र ही है l अतः हम सबको मां मथुरासिनी के सन्मुख बैठकर प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट गायत्री महामंत्र का जप अवश्य करनी चाहिए l

दीप महायज्ञ का संचालन अखिल विश्व गायत्री परिवार के नरेश प्रसाद यादव के द्वारा किया गया l वैदिक मंत्रों के द्वारा दीप महायज्ञ संपन्न करवाया गया एवं सैकड़ों दीपकों को प्रज्वलित कर गायत्री महामंत्र,महामृत्युंजय मंत्र एवं वैदिक मंत्रों से आहूतियां प्रदान कर मां मथुरासिनी से सबके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l अंत में उपस्थित लोगों के द्वारा इस शुभ अवसर पर देव दक्षिणा स्वरूप जीवन की एक-एक बुराइयों का परित्याग करने ,कटु वचन नहीं बोलने एवं प्रत्येक वर्ष 5 – 5 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया l

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार राम, जय प्रकाश राम, संजय कुमार, राजेंद्र कुमार ,सुरेश कुमार ,निरंजन कुमार राम, पंकज कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, रजत कुमार, विजय कुमार, ध्रुव कुमार, विक्की कुमार ,अजीत कुमार ,गोपाल राम, प्रदीप कुमार गुप्ता ,सौरभ कुमार ,सावित्री देवी ,मीना देवी, राखी देवी ,आरती देवी सहित माहुरी वैश्य महामंडल लेदा के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l

Exit mobile version