Site icon GIRIDIH UPDATES

24 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर प्रचार प्रसार शुरू

Share This News

24 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ जो दिनांक 13 से 16 अप्रैल 2023 तक जुठाआम मोड़ भलुआ में संपन्न होगा के प्रचार प्रसार हेतु गायत्री तीर्थ शांतिकुंज से लाए गए शक्ति कलश के साथ 50 किलोमीटर यात्रा कर इस यज्ञ का प्रचार प्रसार किया गया l सर्वप्रथम शक्ति कलश का उपस्थित परिजनों ने पूजन किया , उसके उपरांत यात्रा प्रारंभ हुई जो सरंडा ,बाराडीह, बेलना, ग़राईंडीह, कर्माटाँड, पेशम ,नगलो ,भरकट्टा ,मधवाडीह, केशोडीह ,मनकडीहा, तुलाडीह , बिशनपुर , होते हुए यज्ञ स्थल गुरुकुल एकेडमी स्कूल जुठाआम मोड़ में पहुंच कर समाप्त हो गई l

यात्रा के दौरान हर मोड़ पर ग्राम वासियों को यज्ञ से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया l इस शुभ अवसर पर तीसरी प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार शर्मा ने सुमधुर संगीत गाकर जनमानस को जागृत किया l हम गायत्री मां के बेटे तुम्हें जगाने आए हैं ,घर घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना, नशा न करना मान लो कहना प्यारे भाई बहना आदि गीत गाकर जनमानस को बुराइयों से बचने की प्रेरणा प्रदान की गई l साथ ही गांवा प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार साहू ने कहा कि इस महायज्ञ के द्वारा युवा शक्ति जो आज अज्ञानता के कारण दिशाहीन हो रहा है, शांतिकुंज के संतो के द्वारा उन्हें आत्मबल एवं प्राणबल बढ़ाने हेतु सूत्र बताए जाएंगे साथ ही उन्हें यह बोध करवाया जाएगा कि आपका जीवन अमूल्य है ,आप अपने जीवन को नशा एवं अन्य बुराइयों से बचाएं और उसे अच्छे कार्यों में नियोजित करें l इस महायज्ञ में सारे कार्यक्रम निःशुल्क एवं अध्यात्मिक है ,कोई भी व्यक्ति बिना किसी संकोच के इसमें भाग ले सकता है l

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में जय प्रकाश राम, मनोज कुमार शर्मा , अनिल कुमार साहू ,किशन महतो ,भारत भूषण, मनोज वर्मा, बसंत विश्वकर्मा ,बाल गोविंद वर्मा, प्रवीण कुमार ,विश्वनाथ पंडित ,ताराकांत गुप्ता ,विशेश्वर साहू ,दशरथ महतो ,सहदेव वर्मा, किशोरी शर्मा ,सुदामा नायक, जगदीश नायक, विनोद महतो, अशोक कुशवाहा ,ननकू महतो, दिनेश कुशवाहा, नारायण महतो, ललिता विश्वकर्मा ,कंचन देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी सहित बिशनपुर एवं भलुआ के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l

सदस्य -अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री शक्तिपीठ, गिरिडीह
मोबाइल नंबर 9661362450

Exit mobile version