गिरिडीह झारखण्ड धर्म

24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार बिरनी प्रखंड द्वारा आयोजित 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 को ग्राम भलुआ झूठाआम मोड में पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया l इस महायज्ञ का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया l

24 कुंडीय यज्ञशाला में लगातार तीन दिनों तक ग्राम भलुआ एवं आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोगों ने इस महायज्ञ में भाग लिया एवं अपने जीवन को व्यसनमुक्त एवं संस्कारवान बनाने का संकल्प लिया l 4 दिनों में यज्ञ के दौरान शांतिकुंज से आए संगीत टोली के द्वारा दर्जनों प्रेरणाप्रद गीत प्रस्तुत किया गया l इस महायज्ञ में 285 लोगों ने गायत्री महामंत्र की दीक्षा ग्रहण कर उपासना ,साधना, एवं सत्यकार्यों के लिए समय दान और अंशदान करने का संकल्प लिया l

178 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार ,88 बच्चों का मुंडन संस्कार ,12 बच्चों का नामकरण संस्कार, 8 महिलाओं का पुंसवन संस्कार भी संपन्न हुआ l
बीते देर शाम को 1008 दीपकों को प्रज्वलित कर दीप महायज्ञ संपन्न किया गया l दीप महायज्ञ के दौरान शांतिकुंज प्रतिनिधि परमेश्वर साहू ने कहा कि वर्तमान समय में पुरुष व्यसन में अपने धन को बर्बाद कर रहा है और नारियां फैशन में अपने धन को बर्बाद कर रही है ,यदि इसे बचाया जा सके और इस धन का सदुपयोग किया जा सके तो हमारा परिवार एवं समाज उत्कृष्ट बनता हुआ चला जाएगा l दीप महायज्ञ के दौरान 20 जोड़ों का विवाह दिवस संस्कार भी मनाया गया l इस शुभ अवसर पर उपस्थित जोड़ों ने एक दूसरे का सम्मान करने एवं अपने बच्चों को व्यसन मुक्त एवं संस्कार युक्त बनाने का संकल्प लिया l आज अंतिम दिन पूर्णाहुति के शुभ अवसर पर जिला जज आदरणीया नीरजा आश्री जी ने अपने हाथों से यज्ञ भगवान को आहुति प्रदान कर सबके कल्याण की कामना की l

इस कार्यक्रम को सफल गुरुकुल एकेडमी स्कूल निदेशक मुकेश कुमार, जय प्रकाश राम, मनोज कुमार वर्मा , विशेश्वर साहू ,प्रवीण कुमार, अनुज कुमार, विश्वनाथ पंडित , रामचंद्र प्रसाद ,ताराकांत गुप्ता ,शिव प्रसाद राम,अरुण राम, पंकज केसरी ,दशरथ महतो लोकनाथ महतो ,सहदेव तिवारी, सहित महिला मंडल सरंडा ,तुलाडीह एवं भरकट्टा के बहनों का भरपुर सहयोग प्राप्त हुआ l इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन बोकारो उपजॉन प्रभारी बुधन प्रसाद वर्मा ने किया l