अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह द्वारा आयोजित पिछले 4 दिनों से बरोटांड दुम्मा में चल रहे राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति आज संपन्न हो गई l
लगातार चार दिनों तक 24 कुंडीय यज्ञशाला में बरोटांड ,दुम्मा एवं आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने इस महायज्ञ में भाग लिया एवं मनुष्य मात्र के उज्जवल भविष्य के लिए यज्ञ भगवान को अपने हाथों से आहुतियां प्रदान की l
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने यह संकल्प लिया कि हम अपने-अपने घरों से नशा रूपी राक्षस को भाग करके रहेंगे और सन्मार्ग पर चलेंगे , साथ ही वेद मंत्र गायत्री का नियमित जप एवं लेखन भी करेंगे l
यज्ञ के दौरान सैकड़ो लोगों ने तंबाकू ,गुटका एवं शराब छोड़ने का भी संकल्प लिया और कहा कि इसमें होने वाले धन के बर्बादी को रोक कर उस धन से अपने बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य में खर्च करेंगे l
बीते शाम दीप महायज्ञ के अवसर पर शांतिकुंज प्रतिनिधि राम तपस्या आचार्य जी ने कहा कि इस राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाने के लिए पूरे भारतवर्ष में गायत्री महायज्ञों की श्रृंखला चलाई जा रही है l
इस अवसर पर 1008 दीपकों को प्रज्वलित कर वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य लिखित 3200 पुस्तकों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया l
इस महायज्ञ में 200 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार , 100 बच्चों का मुंडन संस्कार 20 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ साथ ही 90 लोगों ने वेदमंत्र गायत्री की दीक्षा ग्रहण कर मनुष्य मात्र के उज्जवल भविष्य एवं कल्याण के लिए नियमित तीन माला गायत्री महामंत्र जप का संकल्प लिया l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर सिंह,अजय वर्मा, विष्णु नारायण वर्मा, जयप्रकाश राम, परमेश्वर प्रसाद, किशोरी शर्मा, किशुन महतो ,कृष्णा साव ,सुरेश यादव, राजकुमार वर्मा ,बलदेव महतो, बासुदेव महतो ,संगीता साहू, रेनू साव, अंजना वर्मा, नीलम लोहानी ,लता सिंह, नेहा साव, कंचन देवी, लीलावती तरवे सहित गायत्री परिवार एवं इस गांव के लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ l