गिरिडीह झारखण्ड

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन

Share This News
अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह की ओर से जमुआ प्रखंड के ग्राम जारीडीह में पिछले 3 दिनों से चल रहे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन सोमवार को हुआ। यज्ञ के दौरान वक्ताओं ने मानव जीवन की गरिमा, जीवन जीने की कला, यज्ञ का ज्ञान विज्ञान, गायत्री मंत्र उपासना से लाभ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य वक्ता कामेश्वर सिंह ने कहा कि मनुष्य को केवल पेट ओर गलत चीजों में ही जीवन को समाप्त नहीं करना चाहिए। हमें अपने समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में भी धन एवं समय का कुछ भाग अवश्य ही खर्च करना चाहिए। समाज में बहुत से लोगों को हमारे सहयोग की आवश्यकता है केवल धन ही नहीं कम से कम अच्छे विचारो एवं ज्ञान दान करके भी हम समाज की सहायता कर सकते हैं।
नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का संचालन जिला युवा प्रभारी अरुण कुमार एवं सह प्रभारी नरेश प्रसाद यादव द्वारा किया गया। इस दौरान नौ कुंडीय यज्ञशाला में 29 बच्चों का मुंडन संस्कार एवं 51 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार निशुल्क संपन्न कराया गया। उपस्थित जन समुदाय के द्वारा पर्यावरण रक्षा के लिए जीवन में कम से कम पांच पांच वृक्ष लगाने,नशा नहीं करने, मांसाहार त्याग, विवाह के अवसर पर दहेज नहीं लेने एवं अन्य बुराइयां छोड़ने का संकल्प लिया गया।
महायज्ञ के दौरान मनुष्य मात्र के उज्जवल के लिए गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय महामंत्र से आहुतियां प्रदान की गई। इस महायज्ञ के सफल आयोजन में श्याम लाल महतो, बालेश्वर महतो ,महादेव महतो, सरयू यादव ,राजीव रंजन , सोमर महतो ,किशुन महतो ,नारायण महतो ,जितेंद्र शर्मा ,महेंद्र शर्मा, ऋतुराज प्रसाद वर्मा ,रमेश कुमार कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद वर्मा, राधिका भारती ,तपेश वर्मा ,वीरेंद्र वर्मा ,रेखा वर्मा ,लखेश्वर वर्मा, मुकेश वर्मा , विजय भारती सहित पूरे गांव का सराहनीय योगदान रहा।