गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह गायत्री शक्तिपीठ में 23 मई से गायत्री महायज्ञ का आयोजन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह के प्रांगण में दिनांक 23 मई 2022 से 26 मई 2022 तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ,इसी के निमित्त आज दिनांक 17 मई 2022 को भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम जिला गायत्री परिवार प्रमुख कामेश्वर सिंह ,सतीश कुमार एवं दर्शन पंडित (अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक) उच्च विद्यालय बनियाडीह के कर कमलों के द्वारा संपन्न हुआ l

दिनांक 23 मई 2022 को प्रातः 7:00 बजे मंगल कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ होगा lभूमि पूजन के शुभ अवसर पर जिला गायत्री प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में गायत्री महायज्ञों की श्रृंखला प्रारंभ की गई है, इसका उद्देश्य है कि वर्तमान समय में समस्त सुख सुविधाओं के रहते हुए भी व्यक्ति अशांत एवं दुखी है इसका कारण यह है कि धर्म के मूल स्वरूप से व्यक्ति हट चुका है l धर्म के वास्तविक स्वरूप पीड़ित मानवता की सेवा एवं परोपकार को अपनाकर के ही व्यक्ति जीवन में शांति को प्राप्त कर सकता है l शांतिकुंज से आए हुए संतो के द्वारा चार दिनों तक गायत्री महामंत्र से जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि ,जीवन विद्या, स्वास्थ्य संवर्धन ,नशा निवारण आदि विषयों पर में विस्तार से बतलाया जाएगा l इस महायज्ञ में सभी तरह के संस्कार निशुल्क संपन्न करवाए जाएंगे l कार्यक्रम के दौरान शहर के 500 घरों में वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य लिखित सदग्रंथ साहित्य की स्थापना की जाएगी l

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश मंडल, जय प्रकाश राम, नरेश यादव ,अरुण कुमार, दयानंद प्रसाद ,भागवत राम, अनिरुद्ध राम ,अतुल गुप्ता, भागीरथ प्रसाद सिंह ,सतीश भदानी ,उर्मिला बरनवाल ,पार्वती वर्णवाल, पूनम बरनवाल, बबीता श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता ,शीला देवी, कंचन सिन्हा ,दुलारी देवी, उमा गुप्ता ,रोशनी देवीसहित गायत्री परिवार गिरिडीह के सभी परिजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l