Site icon GIRIDIH UPDATES

जीडी बगेड़िया महाविद्यालय में एल्यूमिनी एसोसिएशन की बैठक सह सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Share This News

गिरिडीह के बोडो स्थित जीडी बगेड़िया शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को एल्यूमिनी एसोसिएशन की बैठक सह सरहुल महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में वृक्ष गंगा कार्यक्रम के संयोजक शिव शंकर गोप एवम अन्य अतिथि के रूप में एल्यूमिनी एसोसिएशन के विजय कुमार भारती, अरविंद कुमार, रितेश चंद्रा, आनंद शंकर ,आशीष कुमार, विक्की मिश्रा, अर्चना कुमारी, गौरव मुखर्जी, रीना प्रिया, राकेश कुमार, सतीश कुमार, पिंटू यादव ,सोनी साहा, वंदना चौरसिया आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री गोप ने छात्र छात्राओं को सरहुल के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। महाविद्यालय के एल्यूमिनी संघ के अध्यक्ष अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हमें अपने आवश्यकता की सभी वस्तुएं प्रकृति से ही प्राप्त होती है। अतः हमें भी प्रकृति का पूजन अर्चन करना चाहिए। कहा कि यह पर प्रकृति को धन्यवाद देने का पर्व है। पर्यावरण संरक्षण के बिना मानव का अस्तित्व संभव नहीं है। इस दौरान सत्र 2022 24 के विद्यार्थियों ने फलदार वृक्ष लगाया। इस दौरान संघ को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई।

Exit mobile version