Site icon GIRIDIH UPDATES

बिजली का जर्जर तार गिरने से हज़ारों रुपये मूल्य के गेंहू जल कर हुवा राख

Share This News

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जमुआ प्रखंड अन्तर्गरत मगहा खुर्द ग्राम के किसान इसमाइल अंसारी एवं निज़ाम अंसारी के खेत मे लगे गेंहू पर 11 हजार का जर्जर तार गिर जाने से पूरा खेत मे आग लग गया,और देखते ही देखे पूरा खेत आग के हवाले हो गया।
इस बाबत किसान इसमाइल अंसारी ने बताया कि मेरे खेत के ऊपर से 11 हजार तार गुजरा है,जो बिल्कुल जर्जर अवस्था मे है,कहा कि जर्जर तार बदलने हेतु संबंधित विभाग को दर्जनों बार लिखित एवं मौखिक बता चुका हूं बावजूद विभाग इस ओर अब तक कोई पहल नही किया।श्री अंसारी ने बताया कि गेहूं के खेत मे आग लग जाने से हज़ारों रुपये मूल्य का नुकसान हुआ है कहा कि भय इस बात का है कि अभी तो सिर्फ अनाज का नुकसान हुआ अगर उक्त तार को समय रहते बदला नही गया तो जान का भी नुकसान हो सकता है।

कहा कि हमेशा खेत मे आधेदर्जन से अधिक किसान मजदूर काम करते रहतें है अगर ये तार किसी व्यक्ति पर गिरता तो एक बड़ा नुकसान होने से इनकार नही किया जा सकता।उन्होंने स्थानीय प्रशाशन से जले हुवे गेंहू का मुवायजा दिलाने एवं अविलंब जर्जर तार बदलने की मांग की है।
इस बाबत विधुत विभाग के कनिये अभियंता दुर्गेश नंदन सहाय ने कहा कि यह सूचना हमे मिला है उसे मिस्त्री भेज कर दिखवाते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जमुआ प्रखंड के सभी स्थानों में जर्जर तार को बदलने की जवाबदेही संबंधित विभाग के रजिस्टर्ड एजेंसी को सौंपा गया है,जो तार बदलने का कार्य कर रहा है,शीघ्र उसे भी बदला जाएगा,एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गेहूं जला है तो इसकी जवाबदेही मेरी नही है।इसका छती पूर्ति अंचल से मिलना है ।

Exit mobile version