दिन प्रतिदिन गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है। सुबह के कुछ घंटों के बाद ही पारा काफी चढ जाता है। ऐसे में पानी की कमी होने से लोगों की मुश्किले काफ़ी बढ़ गई है। दरअसल गिरिडीह शहरी क्षेत्र के वार्ड नं 8 अब्दुल कयूम गर्ल्स स्कूल, दर्जी गली में इन दिनों पानी की घोर कमी आ गई है। बताया गया कि जब से नागार्जुन पाइप बिछा है तब से पानी का एक बून्द के लिए लोग तरस गए है। साथ ही रमज़ान शरीफ पर्व नजदीक होने के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया कि कुछ स्थानीय निवासी झंडा मैदान और नदी से पानी लाने पर विवश है। दूर से पानी लाकर लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पानी समस्या को लेकर वार्ड पार्षद व विभाग को सूचित किया गया है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई है। स्थानीय निवासी का कहना है कि पानी नहीं मिलने के बावजूद पानी का बिल भर रहे है। विभाग से मांग किया गया कि जल्द से जल्द पानी समस्या को दुरुस्त किया जाए। मौके पर मोहम्मद शफ़ीक़,मोहम्मद हलीम,मोहम्मद इस्लाम, अनवरी खातून,शहनाज बानो, जुलेखा खातून,अकबरी खातून,दानिश मलिक,नुजहत परवीन,राबिया खातून,मुशर्त परवीन उपस्थित थे।