Site icon GIRIDIH UPDATES

देवघर शिव बारात में शामिल हुए नाचते गाते भूत-प्रेत और देवी देवता, 2 लाख से भी अधिक लोग हुए शामिल

Share This News

बारह ज्योतिर्लिंगों में एक झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में बुधवार की रात महाशिवरात्रि पर निकाली गई शिव बारात में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों की झांकी, देवी देवताओं की झांकी, लेजर शो और नाचते-गाते भूत-प्रेत का कारवां आकर्षण का केंद्र रहा।

शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी बारात में लगभग दो लाख से भी अधिक लोग शामिल हुए। महाशिवरात्रि पर बाबानगरी की सभी सड़के लोगों की भीड़ से खचाखच भरी रही। बारात में घोड़े, ऊंट के साथ कई सांस्कृतिक दल शामिल हुए।

वहीं कई आकर्षक झांकियों को भी शामिल किया गया था जिसे देखने के लिए दोपहर से ही लोग देवघर की सड़कों पर जमा होने लगे, बारात गुजरने वाली मार्गों पर इतनी भीड़ थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं थी। लोग बारात में शामिल देवी देवताओं के साथ भूत प्रेतों की झांकियों को देखने के लिए घंटो बारात मार्गो पर खड़े रहे।

Exit mobile version