झारखंड को वंदे भारत की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज मंगलवार को पटना-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर रांची से पटना के लिए रवाना किया.
रांची वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने उद्घाटन सफर पर अधिकतम 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. बता दें कि भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत की अधिकतम स्पीड सीमा 160 किमी है लेकिन फिलहाल इसे पटना-रांची रुट पर 110 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलाया जाएगा. पटना से रांची की यात्रा अब महज साढ़े 5 घंटों में पूरी होगी जो पहले 10-12 घंटे लगते थे.
रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल मौजूद हैं. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद संजय सेठ, सीपी सिंह समेत अन्य कई गणमान्य भी मौजूद रहे.