Site icon GIRIDIH UPDATES

हीरोडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता दारू के दो बड़े अड्डे ध्वस्त,एक गिरफ्तार।

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

हीरोडीह थाना क्षेत्र के काठवारा एंव रेम्बा में गरुवार देर रात आठ बजे अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी पर हीरोडीह थाना प्रभारी आर एस पाण्डेय दल बल के साथ अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी कर पर्याप्त मात्रा में महुआ जावा एंव शराब को नष्ट किया गया बताया जा रहा है कि कठवारा गाँव के जितेंद्र वर्मा पिता श्याम सुंदर महतो के घर से करीब दस क्विंटल महुआ जावा दो गैस भठी शराब बनाने का उपकरण लगभग पचास लिटर महुआ शराब एंव

अन्य कई चीज पुलिस को हाथ लगी वही वही दूसरी रेम्बा में छापेमारी के दौरान रामचन्द्र राम पिता स्वर्गीय लूटन राम के घर से चार डिब्बा महुआ जावा लगभग एक किविंटल के आसपास नस्ट किया गया तथा चालीस लिटर बनी शराब भी जप्त की गयी इधर पुलिस को देखते ही कठवारा निवासी शराब उत्पादन पुलिस देख फरार हो गया वही रेम्बा गाँव के कारोबारी रामचन्द्र राम को पुलिस ने दबोच ली तथा पकड़े गए आरोपी को थाना ले गयी इधर इस अभियान में शामिल एस आई ओमप्रकाश सिंह शैलेन्द्र राम एस आई गौरव भगत मोनू राम हसनैन अंसारी सहित दर्जनाधिक पुलिस बल शामिल थे।

Exit mobile version