Site icon GIRIDIH UPDATES

24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार हुआ पैसे लेकर भागने वाला कर्मी, साढ़े तीन लाख रुपये बरामद

Share This News

गिरिडीह। मोंगिया स्टील से पैसे लेकर फरार होने वाले कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोपाल सिंह भोवालिया को धनबाद रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि आरोपी के पास से साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद किया गया है। धनबाद से उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे गिरिडीह मुफ्फसिल थाना लाया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

बता दें कि गोपाल सिंह भोवालिया मोंगिया स्टील कारखाना में सुपरवाइजर था। मजदूरी भुगतान करने के लिए उसे 24 अक्टूबर को 7 लाख 76 हजार रुपये कंपनी ने दिया था। लेकिन मजदूरी भुगतान किए बिना ही वह रुपये के साथ फरार हो गया था। मामले को लेकर मोंगिया स्टील के फोरमैन महेंद्र सिंह ने सुपरवाइजर गोपाल सिंह भोवालिया के विरुद्ध मुफ्फसिल थाने में 7 लाख 76 हजार रुपये चोरी कर फरार होने का मामला 27 अक्टूबर को दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मुफ्फसिल पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की ओर 24 घण्टे के अंदर उसे धनबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

इधर आरोपी गोपाल सिंह भोवालिया का कहना है कि मजदूरी भुगतान के लिए राशि मिलने के बाद उसके घर से माँ के बीमार होने की सूचना फोन पर मिली। माँ के काफी बीमार होने की सूचना पर वह अचानक घर के लिए निकल गया था। ट्रेन पकड़ने वह धनबाद स्टेशन गया था। उसने राशि चोरी करने के आरोप को गलत बताया है।

Exit mobile version