Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: उपमुखिया के बेटे को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह: 17 फरवरी की रात्रि मो. नईमुल्लाह को अज्ञात अपराधियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद गिरिडीह पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों को तलाशने में जुट गई। 60 घंटे में सकुशल मो. नईमुल्लाह को पुलिस ने बरामद कर ली है। साथ ही इस कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को भी पुलिस द्वारा पकड़ा गया। जिसकी जानकारी पुलिस लाइन में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी।

मालूम हो कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिजवारा स्कूल के पास से ताराटांड़ प्रखंड अंतर्गत कुनदलवादह, आम बेड़ा टोला निवासी उप मुखिया अनवर उल्लाह का पुत्र मो. नईमुल्लाह को अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद अपराध कर्मियों द्वारा फिरौती की मांग की गई। इस घटना की लिखित शिकायत अपहृत के पिता ने ताराटांड़ थाना क्षेत्र में दर्ज करवाया। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम गठित कर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई। शनिवार को सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत व्यक्ति मोहम्मद नईमुल्लाह को जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना अंतर्गत बाधाबांध से कुख्यात अपराधियों के चंगुल से सकुशल बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने इस कांड में त्वरित अनुसंधान एवं छापेमारी करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराध कर्मियों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी में मोहम्मद जियाउल अंसारी, मीना देवी, पप्पू रविदास शामिल है। साथ ही पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल और बिना नंबर के अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है, आगे इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों की छापेमारी पुलिस द्वारा जारी है। मौके पर ताराटांड़ थाना प्रभारी सूरज कुमार, अहिल्यापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार के अलावे कई जवान मौजूद थे।

Exit mobile version