गिरिडीह झारखण्ड

दोनों भाइयों के हत्या के खिलाफ सम्पूर्ण तिसरी बाजार बंद, हत्यारे को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग

Share This News

गिरिडीह के तिसरी प्रखंड के पदनाटांड निवासी चंदन बरनवाल और अंशु बरनवाल का कंकाल जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के मनवा जंगल से बरामद किया गया। इस घटना के खिलाफ पूरा तीसरी बाजार आज बंद रहा जिसके बाद भाकपा माले ने बरनवाल भवन तिसरी में व्यवसाईयों, मजदूरों एवं तिसरी के गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर अंशु और चंदन बरनवाल के परिजनों को इंसाफ दिलाने की इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील की। भाकपा माले नें प्रतिवाद मार्च निकालकर तिसरी थानेदार को आवेदन देकर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहयोग के तौर पर मुआवजा देने की गारंटी करने की मांग की।

धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि बिहार के खैरा पुलिस ओर गिरिडीह की तिसरी पुलिस यदि इस मामले को संज्ञान में ली रहती तो शायद जान बच सकती थी दोनों भाइयों की जान। खैरा पुलिस और तिसरी पुलिस की लापरवाही के कारण आज इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। मैं गिरिडीह जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूं कि 72 घंटे के अंदर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो भाकपा माले तिसरी थाना के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो और पूरे जिले का चक्का जाम करने को बाध्य होगीl क्षेत्र के अंदर दो नौजवानों की हत्या हो जाती है और धनवार का निकम्मा विधायक बाबूलाल मरांडी एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी चुप्पी साधी हुई है

वहीं मौके पर तीसरी प्रखंड सचिव जय नारायण यादव, मुन्ना राणा, धर्मेंद्र यादव, मंटू शर्मा, सकलदेव यादव, अशोक मिस्त्री, अकलेश यादव, आनंदी यादव, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे l