गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह:सीएसपी संचालक से लूट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, कलकत्ता से बगोदर लौटने के क्रम में पुलिस ने दबोचा

Share This News

गिरीडीह। बगोदर थाना अंतर्गत बीते 19 फरवरी को सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अहमद रजा की गिरफ्तारी बगोदरडीह के समीप से हुई है.

वह सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट के पैसों में से तीन हजार रुपये बरामद किया गया है. गिरफ्तारी की पुष्टि जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. इस संबंध में बताया गया कि इस लूट कांड मामले में पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है.

जबकि फरार अभियुक्त अहमद रजा की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान 28 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि अहमद रजा कलकत्ता से बगोदर आ रहा है.

सूचना मिलते ही एसआईटी की टीम फौरन हरकत में आई और आरोपी को बगोदरडीह के पास से गिरफ्तार किया गया. बताते चलें कि 19 फरवरी को बगोदर थाना क्षेत्र के औरा अलगडीहा खेतको रोड पर गेल ऑफिस के पास हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.