गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह बस स्टैंड में यात्री सेड का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे यात्री

Share This News

गिरिडीह बस पड़ाव में शुक्रवार को यात्री सेड का कुछ हिस्सा अचानक टूट कर गिर पड़ा।जिसके बाद यात्रियों नें भागकर अपनी जान बचाई।घटना से बस पड़ाव को लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। बताया गया कि यात्री शेड बनाने वाले संवेदक की लापरवाही से यह घटना हुई है।

इसको लेकर बस पड़ाव से जुड़े लोगों ने कहा कि जहां 4 इंच का कास्टिंग होना था। वहां महज डेढ़ इंच की ढलाई संवेदक ने की है।यानी पूरी तरह खानापूर्ति कर काम को निबटा दिया है।इस वजह से छत का हिस्सा टूट रहा है। ईन्होंने कहा कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।और लोग चोटिल हो सकते हैं।