गिरिडीह के कोलियरी क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। गिरिडीह सीसीएल का बंद पड़ा ओपन कास्ट माइंस के जल्द शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल 2025 से माइंस में काम शुरू हो जाएगा। जिसके खुलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेगे।
जानकारी के अनुसार इस दिशा में स्थानीय विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू , जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के साथ-साथ सीसीएल गिरिडीह के जीएम गिरीश कुमार राठौर जोर शोर से लगे हैं। जीएम के नेतृत्व में सीसीएल के अधिकारियों की टीम इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
ईटीवी भारत न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस पर सीसीएल गिरिडीह के जीएम ने बताया कि गिरिडीह ओसीपी में अभी 23 लाख टन कोयला का स्टॉक है। जहां सालाना सात लाख टन कोयला उत्पादन करने के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल चुकी है।जबकि अभी वर्तमान ने कार्यरत कबरीबाद ओसीपी को छह लाख टन कोयला का उत्पादन का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध 4.5 लाख टन कोयला का उत्पादन कर लिया गया है। इसी वित्तीय वर्ष में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।