गिरिडीह झारखण्ड

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया अभिनंदन

Share This News

गिरिडीह ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का अभिनंदन किया गया। इस बाबत शहर के होटल वृंदावन पैलेस में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार, सलूजा गोल्ड ग्रुप के चेयरमैन डॉ अमरजीत सिंह सलूजा,

मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, मुकेश जालान, सतीश केडिया, रंजीत बरनवाल, नीलकमल भरतिया आदि ने मंत्री अन्नपूर्णा देवी को शॉल ओढ़ाकर व पौधा देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गिरिडीह, कोडरमा में जो भी समस्याएं है उसपर मिलकर काम करेंगे। चेंबर के लोगों से कहा कि समस्याओं पर वे सुझाव दें, उसके निदान का पूरा प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का प्रयास रहा कि आज गिरिडीह से रांची के लिए ट्रेन दौड़ रही है। उनके प्रयास से ही इंटरसिटी ट्रेन का विस्तार आसनसोल तक हुआ और समय में परिवर्तन हो सका। कहा कि उनका प्रयास रहेगा तो जल्द ही गिरिडीह से हावड़ा और पटना के लिए भी ट्रेन चलेगी।