गिरिडीह शहर को जल्द ही जाम की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा पुराना जेल परिसर में पार्किंग बनाई जाएगी। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने 7 नवंबर को उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि शहरी क्षेत्र में यातायात की समस्या विकराल होती जा रही है।
सड़क किनारे वाहन खड़े करने से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने डीसी को पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था करने का सुझाव देते हुए पुराना जेल परिसर को बेहतर विकल्प बताया था।
विधायक की पहल के बाद डीसी नमन लकड़ा ने नगर निगम को पत्र लिखकर उपनगर आयुक्त को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया है। बढ़ती आबादी और सिमटते शहर के कारण शहर वासियों को रोजाना जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। पार्किंग का निर्माण होने से सड़क किनारे वाहन खड़े करने की नौबत नहीं आएगी।