गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह कॉलेज में नामांकन को लेकर उमड़ी छात्रों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां

Share This News
राजधानी रांची समेत कई अन्य जगहों पर स्कूल कॉलेजों में कई छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। बावजूद इसके गिरिडीह कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ रही है। दरअसल गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में इन दिनों मार्कशीट लेने और नामांकन कराने हेतु बैंक में चालान जमा करने को लेकर होड़ मची हुई है। काउंटर की सुविधा कम होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जिया उड़ रही है। कॉलेज में इन दिनों सेमेस्टर फाइव का ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया चल रहा है। विद्यार्थी सेमेस्टर 4 का मार्कशीट लेने के लिए काफी संख्या में उमड़ पड़े हैं। कॉलेज परिसर में काउंटर की कम सुविधा होने के कारण स्टूडेंट एक दूसरे से चिपक कर बैंक परिसर में चालान जमा कर रहे हैं।
साथ ही मार्कशीट लेने और चालान कटवाने के लिए काउंटर पर जद्दोजहद करने को मजबूर हैं। मालूम हो कि होली छुट्टी के बाद बुधवार से कॉलेज खुला जिसके बाद से यह भीड़ काफी बढ़ गई है। कई विद्यार्थी लाइन में बिना मास्क पहने हुए भी नजर आए। इधर कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर एस. सरकार ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कॉलेज खोला गया है और नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि जगह जगह नोटिस चिपका कर छात्र-छात्राओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही अपना नामांकन करवाएं।