अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह कॉलेज इकाई का प्रतिनिधिमंडल आज गिरिडीह कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार से मिला और शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु खण्डोली सप्लाई वाटर पाइप लाइन कनेक्शन करवाने संबंधित विषयों पर ज्ञापन सौंपा कर इस पर तुरंत संज्ञान लेने को कहा प्राचार्य ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए इस मामले पर परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ घंटों तक वार्तालाप की इस दौरान उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में पेयजल आपूर्ति हेतु खण्डोली सप्लाई वाटर पाइप लाइन कनेक्शन बिछाने का कार्य हुआ था लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से ये कार्य असफल हो गया इस कार्य में कॉलेज का 10 हज़ार रुपए भी खर्च हुए लेकिन अभी तक 2-3 साल बीत जाने के बाद भी इस पर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला जिससे यहां सप्लाई वाटर खण्डोली पाइप लाइन के तहत आ सके इस कॉलेज में 15 हज़ार छात्र-छात्राएं अघघ्यनरत है उसके साथ साथ यहां पर कॉलेज हॉस्टल में कुल 300 विघार्थी रहते हैं इन सबों को अंडर ग्राउंड वाटर पर निर्भर रहना होता जिसकी क्वालिटी काफी खाराब़ है
जिससे यहां के विघार्थियों को सप्लाई वाटर न मिलने से वे अनेक प्रकार के बिमारियों का शिकार हो जाते हैं। अगर यहां पर जिला उपायुक्त और नगर निगम के सहयोग से खण्डोली सप्लाई वाटर पाइप लाइन कनेक्शन मिल जाए तो यहां के छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल तो मिलेगा ही उसके साथ साथ गंभीर बिमारियों से भी छुटकारा मिल जाएगा। इघर नगर सह मंत्री अक्षय कुमार ने बताया कि कॉलेज में पेयजल समस्या को लेकर हमने यहां के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर यहां पर काफी हद तक पेयजल की समस्या को दूर किया है पर कॉलेज के 65 साल हो जाने के बाद भी अभी तक यहां खण्डोली सप्लाई वाटर पाइप लाइन कनेक्शन उपलब्ध नहीं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है हम परिषद के कार्यकर्ता जिला उपायुक्त और नगर निगम के पदाधिकारियों से मिलकर कॉलेज में जितना जल्द हो सके यहां पर खण्डोली सप्लाई वाटर पाइप लाइन कनेक्शन बिछवाने का प्रयास करेंगे अगर हमारी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं किया जाता है तो हम चरणबद्घ तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला उपायुक्त और नगर निगम की होगी। इस दौरान उपस्थित नगर सह मंत्री अक्षय कुमार, कॉलेज सहमंत्री विशाल तिवारी, गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, आदि मौजूद थे।