Site icon GIRIDIH UPDATES

सेमेस्टर-4 की परीक्षा गिरिडीह कॉलेज और आरके महिला कॉलेज में कदाचार मुक्त व कोरोना को ध्यान में रखते हुए हो रहा है संचालित

Share This News

विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सेमेस्टर फोर की परीक्षा गिरिडीह कॉलेज और आरके महिला कॉलेज में जारी है। सत्र 2018 -21 के सेमेस्टर 4 का परीक्षा 15 जनवरी से शुरू हुआ है। गिरिडीह कॉलेज के परीक्षार्थियों का सेंटर आरके महिला कॉलेज दिया गया है। वहीं आरके महिला कॉलेज व लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज का सेंटर गिरिडीह कॉलेज को बनाया है। शनिवार को दोनों सेंटरों में पहली पाली में हिस्ट्री, फिलासफी, और होम साइंस की परीक्षा पूर्ण हुई।

वहीं द्वितीय पाली में दोनों परीक्षा सेंटरों पर पॉलिटिकल साइंस, उर्दू,संस्कृत,जूलॉजी, खोरठा विषय की परीक्षा संपन्न हुई। दोनों कॉलेजों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों को मास्क लगाकर ही कॉलेज में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं कॉलेज के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षा में बैठाया जा रहा है।

आरके महिला कॉलेज गिरिडीह में प्राचार्य डॉ अनुज कुमार व अन्य अध्यापक कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में लगे हुए हैं। वहीं गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में प्राचार्य डॉ अशोक व अन्य अध्यापक और कॉलेज कर्मी कदाचार मुक्त परीक्षा को संपन्न कराने में जुटे हुए हैं। VBU द्वारा जारी रूटिंग के अनुसार 5 फरवरी तक परीक्षा चलेगी।

Exit mobile version