Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह डीसी और एसपी ने रामनवमी को लेकर अखाड़ा समितियों के साथ की बैठक

Share This News

रामनवमी पर्व के मद्देनजर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला व जिला स्तरीय शांति समिति/ महावीर समिति/ जुलूस, अखाड़ा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति तथा गैर लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति के सदस्यों को रामनवमी जुलूस के दौरान सरकारी नियमों के पालन किए जाने को लेकर दिए कई निर्देश दिए। उपायुक्त ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में चयनित रुट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया।

साथ ही अखाड़ा जुलूस को रात 10 बजे तक ही निकालने व जुलूस के दौरान डीजे का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि अखाड़ा समिति वीडियोग्राफी के साथ जुलूस को निकालें, ताकि विपरीत स्थिति उत्पन्न होने पर वीडियो के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मेडिकल टीम एवं अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति अगर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करता है तो ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सअप, एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम आदि पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने का कार्य करेगा तो उक्त व्यक्ति को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने अखाड़ा समिति के सदस्यों से कहा कि जुलूस के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र का उपयोग करें। जिस रुट से जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है, उसी रुट से जुलूस निकालें।

Exit mobile version