गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा सीटों में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में मतदान की प्रक्रिया जारी है। गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा और एसपी डॉक्टर विमल कुमार लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर हालातों का जायज़ा ले रहे हैं।
वहीं गांडेय विधानसभा के बूथ नंबर 338 और 282 में धांधली के मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने प्रीसाईडिंग ऑफीसर प्रमोद कुमार समेत एक अन्य अधिकारी को तत्काल प्रभाव से मतदान केंद्र से हटा दिया है और उन दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरिडीह उपायुक्त ने कहा की चुनाव की प्रक्रिया के निष्पक्षता के साथ किसी भी हालत में कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।