Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह डीसी ने शमशान घाटों का किया निरीक्षण, शवों का दाहसंस्कार कर रहे मिथुन और रॉकी की टीम को दिया मदद का भरोसा

Share This News
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन सजग एवं सतर्क है। कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज उपायुक्त द्वारा मारवाड़ी शमशान घाट, बरमसिया एवं पचंबा शमशान घाट का निरीक्षण किया गया, जहाँ वह शमशान घाट में कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स से सुविधाओं, समस्याओं एवं उन्हें होने वाली परेशानियों से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां कोरोना वॉरियर्स के द्वारा काफी संख्या में दाह संस्कार का कार्य किया जा रहा है। इस आपदा की घड़ी में सभी कोरोना वॉरियर्स के द्वारा निष्ठा पूर्वक कार्य किया जा रहा है।
साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग भी किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को दाह संस्कार के दौरान होने वाली समस्याओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मारवाड़ी शमशान घाट एवं पचंबा शमशान घाट में पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, पी.पी.ई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे कि कोरोना वॉरियर्स को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कार्यों को करने का निर्देश दिया। साथ ही जरूरत की सुविधाओं को जल्द बहाल करने की बात कहीं। इसके अलावा उपायुक्त ने पेयजल की व्यवस्था को लेकर सक्रिय दिखे, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेश दिया कि जल्द से जल्द सभी चापाकलों की मरम्मती कार्य सुनिश्चित कराई जाय साथ ही अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नए चापाकल के अधिष्ठापन हेतु निदेश दिया ताकि शमशान घाट में उचित तरीके से दाह संस्कार का कार्य किया जा सकें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने काली मंदिर के प्रांगण में मां के दर्शन कर जिलेवासियों के सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के इस विकट परिस्थिति से लड़ने एवं सभी सुखी, स्वास्थ्य रहे ऐसी प्रार्थना की।
★ बता दें कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए शमशान घाट का साफ-सफाई का काम शुरू किया गया है ताकि उचित माहौल में दाह संस्कार का कार्य किया जा सकें। इसके अलावा संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से विशेष एहतियात बरतने के साथ-साथ साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
Exit mobile version